केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि देश इस वर्ष के अंत तक कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए वैक्सीन विकसित कर लेगा। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कोविड-19 के उपचार के लिए देश में बन रही तीन में से एक वैक्सीन पूर्व नैदानिक मानव परीक्षण के तीसरे दौर में पहुंच चुकी है।
दुनिया के अंदर करीब 26 ऐसे वैक्सीन कंडीडेट्स हैं जो कि क्लिनिकल ट्रायल्स के फेजेज में पहुंच गये हैं और भारत के अंदर जो कंडीडेट्स थोड़ा-सा ज्यादा आगे बढ़ गये हैं। उनकी संख्या लगभग आधा दर्जन के करीब है। उसमें से भी तीन जो हैं वो विशेष रूप से क्लिनिकल ट्रायल्स के फर्स्ट फेज, सेकेंड फेज, थर्ड फेज तक पहुंच गये हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इसी साल के अंदर उनके रिजल्ट्स देश के और दुनिया के सामने आयेंगे और हमें सफलता मिलेगी।
कोविड-19 पर राष्ट्रीय कार्यबल के प्रमुख डॉक्टर वी.के. पॉल ने कहा कि तीसरे दौर में पहुंची वैक्सीन के परीक्षण के उत्साहजनक परिणाम मिले हैं। डॉ. पॉल ने कहा कि अन्य दो वैक्सीन फिलहाल चिकित्सकीय परीक्षण के पहले और दूसरे चरण में हैं।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने गाजियाबाद में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के शिविर में दस बिस्तरों वाले एक अस्थायी अस्पताल का उद्घाटन किया।
No comments:
Post a Comment