Sunday, August 30, 2020

Corona Update : देश में एक दिन में रिकॉर्ड 78751 नए मामले 24 घंटों में 723 की मौत


Corona Update : देश में एक दिन में रिकॉर्ड 78,751 नए मामले, 24 घंटों में 723 की मौत
Corona Update : बीते 24 घंटों में नौ लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Corona Update : जेएनएन, नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने अब तक के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। शनिवार को रिकॉर्ड 78 हजार से अधिक नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख को पार कर गया। वल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका और ब्राजील समेत दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में अब तक इतनी बड़ी संख्या में नए केस नहीं मिले हैं। हालांकि, नए मामलों के आंकड़ों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आंकड़ें एजेंसियों द्वारा विभिन्न स्त्रोतों से एकत्र की गई सूचनाओं पर आधारित हैं।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से समाचार एजेंसियों और अन्य स्त्रोतों से रात 12 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार देर रात से अब तक 78,751 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 लाख 32 हजार 86 हो गई है। इस दौरान 66,049 मरीज ठीक भी हुए और अब तक स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 27 लाख छह हजार 137 हो गया। सक्रिय मामले सात लाख 62 हजार 371 रह गए हैं। जबकि, 63,578 लोगों की जान भी जा चुकी है। शनिवार को 953 लोगों की मौत हुई, जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 328, कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 87, आंध्र प्रदेश में 82 और उत्तर प्रदेश में 62 मौतें शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक चार करोड़ चार लाख छह हजार 609 नमूनों की जांच का जा चुकी है, इसमें शुक्रवार को हुई नौ लाख 28 हजार 761 नमूनों की जांच भी शामिल है। भारत ने यह उपलब्धि तब हासिल की है, जबकि कोरोना महामारी के सामने आने के वक्त देश में नमूनों की जांच की सुविधा सिर्फ पुणे स्थित एक प्रयोगशाला में ही थी। आज डेढ़ हजार से अधिक प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच की जा रही है।

------------------------

10 लाख आबादी पर 29,280 जांच

मंत्रालय ने बताया कि प्रति 10 लाख आबादी पर जांच की संख्या बढ़कर 29,280 हो गई है। संक्रमण की दर गिरकर 8.57 फीसद पर आ गई है। गंभीर रोगियों की संख्या में भारी कमी आई है। इस समय सिर्फ 0.29 फीसद मरीज ही वेंटीलेटर पर हैं। जबकि, 1.93 फीसद मरीज आइसीयू में हैं और 2.88 फीसद मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

--------------------

महाराष्ट्र में टूटा अब तक रिकॉर्ड

महाराष्ट्र में नए मामलों में अब तक रिकॉर्ड टूट गया है। राज्य में 16,867 नए मामले मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या सात लाख 64 हजार से अधिक हो गई है। आंध्र प्रदेश में 10,548 नए केस मिले हैं और कुल मरीज 4,14,164 हो गए हैं। राज्य में शनिवार को लगातार चौथे दिन 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए।

-------------------

कर्नाटक में एक दिन में 8,324 नए केस

कर्नाटक में 8,324 नए केस मिले हैं और कुल मामले सवा तीन लाख से अधिक हो गए हैं। इसी तरह तमिलनाडु में 6,352 नए मामलों के साथ मरीजों का आंकड़ा 4.15 लाख को पार कर गया है। केरल में 2,397 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित 71,700 हो गए हैं।

-------------------

दिल्ली में 1,954 नए मामले

दिल्ली में 1,954 नए मामले मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 71 हजार से अधिक हो गई है। अगस्त के महीने में एक दिन में सामने आए अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है। उत्तर प्रदेश में 5484 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या दो लाख 19 हजार को पार कर गई है।

---------------------

असम में 15 से खुलेंगे स्कूल

असम के शिक्षा मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने कहा कि राज्य में 15 सितंबर से 12वीं और स्नातक अंतिम वर्ष की कक्षाएं लगेंगी। उन्होंने कहा कि वैसे तो ये कक्षाएं प्रयोग के तौर पर 15 दिन के लिए होंगी, लेकिन अगर बीच में किसी छात्र या शिक्षक के संक्रमित पाए जाने पर इन्हें बंद कर दिया जाएगा। सरमा ने यह भी कहा कि राज्य में वित्तीय संकट की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके देखते हुए कोरोना मरीजों को दी जा रही कुछ मुफ्त सुविधाएं बंद की जाएंगी। इनमें मरीजों के ठीक होने पर उनके घर तक छोड़ने की सुविधा भी शामिल है।

--------------------

कोरोना से कॉलेज के छात्रों पर गहरा असर

योरदोस्त नामक एक संस्था की तरफ से कराए गए अध्ययन में सामने आया है कि कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभाव कॉलेज के छात्रों की मानसिक स्थिति पर पड़ा है। आठ हजार लोगों पर किए गए अध्ययन में यह भी सामने आया है कि छात्रों के बाद नौकरीपेशा लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन