Tuesday, August 18, 2020

मुख्यमंत्री शिवराज ने की केंद्रीय गृहमंत्री शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना



भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अचानक तबियत खराब होने के बाद सोमवार देर रात दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

corona

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह ट्वीट के माध्यम से कहा है कि- ‘गृहमंत्री अमित शाह जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप जल्दी ही पूरी तरह स्वस्थ हों और देश की सेवा में पुन: पुरानी ऊर्जा के साथ जुट जाएं। मेरी और देश की शुभकामनाएं आपके साथ हैं।’

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन