Friday, August 21, 2020

swachh survekshan 2020 : ये हैं देश के 10 सबसे साफ और सबसे गंदे शहर

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सिटी सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी. इंदौर ने इस साल भी स्वच्छता सिटी सर्वे में बाजी मार ली है. इंदौर लगातार चौथे साल देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. वहीं, इस लिस्ट में और शहरों की बात करें तो सबसे गंदा शहर बिहार की राजधानी पटना साबित हुआ है. पटना इस लिस्ट में सबसे आखिरी यानी 47वें नंबर पर है. इस सर्वे में पटना का स्कोर 1552.11 है. वहीं, पूर्वी दिल्ली पटना से थोड़ा ऊपर है, जिसका स्कोर 1962.31 है वहीं, इंदौर का स्कोर 5647.56 है.

सबसे साफ शहर (Top-10) 10 लाख से ज्यादा आबादी के शहर

इंदौर – मध्य प्रदेश
सूरत – गुजरात
नवी मुंबई- महाराष्ट्र
विजयवाड़ा – आंध्र प्रदेश
अहमदाबाद – गुजरात
राजकोट – गुजरात
भोपाल – मध्य प्रदेश
चंडीगढ़ – पंजाब
जवीएमसी, विशाखापत्तनम- आंध्र प्रदेश
वडोदरा – गुजरात

सबसे गंदे शहर

पटना – बिहार
ईस्ट दिल्ली – दिल्ली
चेन्नई – तमिलनाडु
कोटा – राजस्थान
नॉर्थ दिल्ली – दिल्ली
मदुरई – तमिलनाडु
मेरठ – उत्तर प्रदेश
कोयंबटूर – तमिलनाडु
अमृतसर – पंजाब
फरीदाबाद – हरियाणा

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन