जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 27 हजार 949 करोड रुपये की लागत से बनने वाली 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन के निर्माण के संबंध में जम्मू में समीक्षा बैठक की। इस रेल लाइन पर 161 किलोमीटर की लंबाई तक का कार्य पूरा हो चुका है। मनोज सिन्हा ने रेल अधिकारियों को कटरा से बनिहाल तक के बचे कार्य को 15 अगस्त, 2022 तक पूरा करने को कहा तथा इस संबंध में कार्यदायी संस्थाओं को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
इस रेल मार्ग पर चेनाब नदी पर 359 मीटर की ऊंचाई वाला विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी बनाया जा रहा है। इस रेल लिंक पर रियासी में अंजी नाला पर भारत के पहले केबल रेल ब्रिज का निर्माण हो रहा है।
No comments:
Post a Comment