जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा आज से शुरू हो रही है। कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा 18 मार्च से लगभग पांच महीने के लिए बंद थी।
श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि पहले सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन केवल दो हजार श्रद्धालुओं को ही यात्रा की अनुमति होगी। इनमें एक हजार नौ सौ श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर के और शेष सौ बाहर के होंगे। श्री कुमार ने बताया कि यात्रा पंजीकरण काउंटर पर भीड़भाड़ से बचने के लिए केवल ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना होगा। फेसमास्क लगाना अनिवार्य होगा और प्रत्येक यात्रा प्रवेश स्थल पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।
दस साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, अन्य रोगों से ग्रस्त व्यक्ति और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यात्रा पर न आने की सलाह दी गई है।
जम्मू-कश्मीर के बाहर और केन्द्रशासित प्रदेश के रेड जोन जिलों से आने वालों की कोविड निगेटिव रिपोर्ट देखी जाएगी और संक्रमण मुक्त लोगों को ही भवन तक जाने की अनुमति होगी। शुरू में पिट्ठू, पोनी और पालकी की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि अटका आरती और श्रद्धासुमन विशेष पूजा के लिये बुकिंग अगले आदेश तक बंद रहेगी।
No comments:
Post a Comment