Monday, August 17, 2020

Sushant Case: आध्यात्मिक गुरु का बड़ा खुलासा, सुशांत के इलाज के लिए रिया ने किया था संपर्क



नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में कई बड़े खुलासे हो रहे है। इसी बीच हाल ही में सुशांत केस में एक आध्यात्मिक गुरु का बयान सामने आया है। आध्यात्मिक गुरु का कहना है कि रिया ने सुशांत को डिप्रेशन से उबारने के लिए उन्हें कॉन्टैक्ट किया था। टाइम्स नाउ से बातचीत में आध्यात्मिक गुरु महेश सदाशिव जोशी ने कहा, 'मैं सुशांत से 22 नवंबर को मिला था। मैंने उन्हें आशीर्वाद दिया। 23 नवंबर को मैं उनसे फिर मिला और सुशांत बेहतर लग रहे थे'।

Riya Chakraborty

सदाशिव ने आगे कहा, 'रिया ने मुझे गूगल पर ढूंढा था। मुझे बांद्रा पुलिस स्टेशन में भी बुलाया गया था। लेकिन मैं 70 साल का हूं और कोरोना वायरस के डर की वजह से मैं नहीं गया। मैंने उन्हें कहा था कि मैं घर से ही अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करके भेज सकता हूं'।

Riya Chakraborty

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे हाथ गर्म रहते हैं, उससे शरीर में ऊर्जा जाती है। वह बॉडी को ठीक करती है'। यह पूछे जाने पर कि क्या ये ब्लैक मैजिक है तो उन्होंने कहा आप इसे व्हाइट मैजिक कह सकते हैं।


Riya Chakraborty

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि सुशांत के घर में एक तांत्रिक भी आता था तो पूजा-पाठ के अलावा सुशांत का इलाज भी करता था। सुशांत के पुराने स्टाफ ने एसआईटी को इसकी जानकारी दी थी कि रिया चक्रवर्ती तांत्रिक से भी सुशांत का इलाज कराती थी। सुशांत से यह कहा जाता था कि पूजा पाठ के अलावा तांत्रिक सभी परेशानियों का इलाज करेगा। महीने में दो से तीन बार तांत्रिक घर पर आता था। 

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन