नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में कई बड़े खुलासे हो रहे है। इसी बीच हाल ही में सुशांत केस में एक आध्यात्मिक गुरु का बयान सामने आया है। आध्यात्मिक गुरु का कहना है कि रिया ने सुशांत को डिप्रेशन से उबारने के लिए उन्हें कॉन्टैक्ट किया था। टाइम्स नाउ से बातचीत में आध्यात्मिक गुरु महेश सदाशिव जोशी ने कहा, 'मैं सुशांत से 22 नवंबर को मिला था। मैंने उन्हें आशीर्वाद दिया। 23 नवंबर को मैं उनसे फिर मिला और सुशांत बेहतर लग रहे थे'।
सदाशिव ने आगे कहा, 'रिया ने मुझे गूगल पर ढूंढा था। मुझे बांद्रा पुलिस स्टेशन में भी बुलाया गया था। लेकिन मैं 70 साल का हूं और कोरोना वायरस के डर की वजह से मैं नहीं गया। मैंने उन्हें कहा था कि मैं घर से ही अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करके भेज सकता हूं'।
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे हाथ गर्म रहते हैं, उससे शरीर में ऊर्जा जाती है। वह बॉडी को ठीक करती है'। यह पूछे जाने पर कि क्या ये ब्लैक मैजिक है तो उन्होंने कहा आप इसे व्हाइट मैजिक कह सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि सुशांत के घर में एक तांत्रिक भी आता था तो पूजा-पाठ के अलावा सुशांत का इलाज भी करता था। सुशांत के पुराने स्टाफ ने एसआईटी को इसकी जानकारी दी थी कि रिया चक्रवर्ती तांत्रिक से भी सुशांत का इलाज कराती थी। सुशांत से यह कहा जाता था कि पूजा पाठ के अलावा तांत्रिक सभी परेशानियों का इलाज करेगा। महीने में दो से तीन बार तांत्रिक घर पर आता था।
No comments:
Post a Comment