बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर पांच घुसपैठियों को मार गिराया है. पंजाब के तरनतारन में पांच पाकिस्तानी सरहद पार करने की कोशिश कर रहे थे. तभी बीएसएफ की 47 बटालियन ने पांचों को मार गिराया. अभी जांच की जा रही है कि यह घुसपैठिए पाकिस्तानी आतंकी हैं या स्मगलर.
अधिकारियों ने कहा कि घटना तड़के हुई, जब बीएसएफ के जवानों ने तरन तारन जिले में बाड़े के पार कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को चुनौती दी गई और बाद में उन्हें गोली मार दिया गया. राइफल के साथ दो शव बरामद किए गए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तीसरे शव को बरामद करने के लिए तलाशी शुरू की गई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घुसपैठिए आतंकवादी थे या मादक पदार्थ तस्कर थे.
No comments:
Post a Comment